5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना को हराएं – तनाव न लें, सफाई रखें, रूटीन से हटकर कुछ एक्स्ट्रा करें, व्यायाम जरूर करें, भोजन का ध्यान रखें

Coronavirus: इन तरीकों पर गौर करके आपक इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Apr 02, 2020

कोरोना को हराएं - तनाव न लें, सफाई रखें, रूटीन से हटकर कुछ एक्स्ट्रा करें, व्यायाम जरूर करें, भोजन का ध्यान रखें

Don't stress, keep clean, do some extras, exercise, take care of food

इम्यूनिटी हमारे शरीर में इनबिल्ट होती है पर इसको संभालना और विकसित करना, मजबूत बनाना हमारी जिम्मेदारी है। एक नवजात को मां के दूध से सबसे पहला पोषण और इम्यूनिटी ही मिलती है। इसके आगे इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए जीवन भर कुछ न कुछ उपाय करने होते हैं। इन तरीकों पर गौर करके आपक इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं।

भोजन -
अपनी फूड हेबिट्स, फूड टाइप और चॉइस का रिव्यू कीजिए। कोई भी बीमारी के लक्षण दिखें तो सबसे पहले देखिए कि कहीं आपका खानपान तो आपको बीमार नहीं कर रहा। हैल्दी और नैचुरल चीजों को अपनाइए आप अपनी इम्यूनिटी में फर्क खुद ही महसूस होगा।

रखें साफ-सफाई-
तन और मन की स्वच्छता हर बीमारी को रोकन के लिए पहली सुरक्षा ढाल है। कामों को टालिए मत, आदतों को बदलने का साहस कीजिए। कल कभी नहीं आएगा, सफाई का मोल आज ही जानने में तन-मन और धन का फायदा है। इससे आप प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ा सकते हैं।

जरूर करें व्यायाम -
शरीर को सक्रिय रखना सबसे बेहतर उपाय है लेकिन इसे अपने काम की सक्रियता से मत जोडि़ए। पैदल चलिए, साइकिल चलाइए, योग या एरोबिक्स कीजिए या फिर जिम में पसीना बहाइए।

कुछ एक्स्ट्रा करें -
इम्यूनिटी कमजोर है तो रूटिन से हटकर कुछ एक्स्ट्रा भी करना होगा। इसके लिए अपने शरीर के अनुसार अनुभवी डॉक्टर्स या किसी विशेषज्ञ सलाह लीजिए। अपना नियमित चैकअप कराइए और जैविक लक्षणों को समझिए। इम्यूनिटी को लेकर अपना ज्ञान बढ़ाइए और सबके साथ बांटिए।

टेंशन न करें-
मन को ठिकाने पर रखें। मानसिक तनाव लगभग हर बीमारी का दोस्त है और इम्यूनिटी का दुश्मन। टेंशन दूर करने के लिए अपने नेगेटिव सोच से बचें और संयमित व्यमवहार करें। ध्यान, योग, प्राणायम और प्रार्थना आपके लिए मददगार होंगे।