scriptवजन घटाएं, दिल की धड़कन रहेगी सही | For healthy heartbeats, lose weight | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

वजन घटाएं, दिल की धड़कन रहेगी सही

मोटापे की समस्या वाले लोग अगर अपने वजन में कमी लाएं तो दिल की धड़कन के अनियमित होने और उससे उत्पन्न विकार में खुद कमी ला सकते हैं।

Jun 23, 2018 / 02:44 pm

जमील खान

Weight Loss

मोटापे की समस्या वाले लोग अगर अपने वजन में कमी लाएं तो दिल की धड़कन के अनियमित होने और उससे उत्पन्न विकार में खुद कमी ला सकते हैं। यह बात एक शोध से पता चली है। शोध के निष्कर्षों से पता चलता है कि 10 फीसदी वजन घटाने के साथ जोखिम कारकों से जुड़े प्रबंधन से एट्रियल फाइब्रिलेशन (एएफ) के प्रभाव में कमी आ सकती है। यह स्ट्रोक के प्रमुख कारक में से है, जिससे मोटापाग्रस्त लोगों में हर्ट फेल्योर हो सकता है।

Home / Health / Body & Soul / वजन घटाएं, दिल की धड़कन रहेगी सही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो