scriptशुरुआती जीवन में उच्च BMI से दमा का खतरा ज्यादा | High BMI in early life increases risk of asthma | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

शुरुआती जीवन में उच्च BMI से दमा का खतरा ज्यादा

शुरुआती तीन वर्षों में बच्चे के विकास से उसके फेफड़ों के विकास पर असर करता है और 10 साल की आयु में दमा का खतरा बढ़ जाता है।

Sep 03, 2018 / 11:52 am

जमील खान

High BMI

शुरुआती तीन वर्षों में बच्चे के विकास से उसके फेफड़ों के विकास पर असर करता है और 10 साल की आयु में दमा का खतरा बढ़ जाता है। एक शोध में पता चला है। हालिया शोध के अनुसार, जीवन के शुरुआती वर्षों में अत्यधिक वजन बढऩे से शिशुओं को लोवर लंग फंक्शन और बचपन के अस्थमा के खतरे को बढ़ सकता है। नीदरलैंड के एरास्मस विश्वविद्यालय में हुए नए अध्ययन में खुलासा हुआ है कि जिन शिशुओं का वजन सर्वाधिक रफ्तार से और सबसे ज्यादा बढ़ा है, 10 वर्ष की आयु में उन्हें लोवर लंग फंक्शन की समस्या हुई।

Home / Health / Body & Soul / शुरुआती जीवन में उच्च BMI से दमा का खतरा ज्यादा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो