scriptजानिए जुकाम, मुंह के छाले, खांसी, एसिडिटी, सामान्य बुखार के लिए आसान और कारगर घरेलू उपाय | Know home remedies for colds, mouth ulcers, acidity, general fever | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

जानिए जुकाम, मुंह के छाले, खांसी, एसिडिटी, सामान्य बुखार के लिए आसान और कारगर घरेलू उपाय

बदलते मौसम में लोग जल्दी बीमार होते हैं। इन दिनों में खांसी, जुकाम व बुखार जैसी परेशानियां आम हैं। कुछ घरेलू उपाय इसमें मददगार हो सकते हैं।

जयपुरFeb 24, 2020 / 03:17 pm

विकास गुप्ता

जानिए जुकाम, मुंह के छाले, खांसी, एसिडिटी, सामान्य बुखार के लिए आसान और कारगर घरेलू उपाय

Know home remedies for colds, mouth ulcers, acidity, general fever

बदलते मौसम में लोग जल्दी बीमार होते हैं। इन दिनों में खांसी, जुकाम व बुखार जैसी परेशानियां आम हैं। कुछ घरेलू उपाय इसमें मददगार हो सकते हैं।

जुकाम : त्रिकूट चूर्ण (सौंठ, छोटी पीपल, काली मिर्च) गुड़ के साथ मिलाकर गोलियां बनाएं। दिन में 3-4 बार इनका धीरे-धीरे रस लेने से जुकाम में आराम मिलेगा।

मुंह के छाले : रात में सोते समय 1 चम्मच देसी घी या फिर 2 चुटकी हल्दी 1गिलास पानी में उबालकर गरारे करने से छालों मेें आराम मिलता है।

खांसी : काली मिर्च, दालचीनी, इलायची व लौंग को पीसकर तुलसी व अदरक के रस में मिलाएं व शहद के साथ दिन में 3 बार लें।

एसिडिटी: चुटकीभर काला नमक व अदरक के छोटे टुकड़े को मुंह में डालकर धीरे-धीरे रस लेने से एसिडिटी ठीक होती है।

सामान्य बुखार : आधा ग्राम मीठा सोडा व 1 चम्मच शहद, 1 कप गुनगुने दूध में मिलाकर पीने से सामान्य बुखार उतर जाता है।

गले की खराबी : मुलैठी व काली मिर्च को भूनकर गुड़ के साथ खाने से गले में खराश, गला बैठने की समस्या दूर होती हैं।

Home / Health / Body & Soul / जानिए जुकाम, मुंह के छाले, खांसी, एसिडिटी, सामान्य बुखार के लिए आसान और कारगर घरेलू उपाय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो