30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए लंबी उम्र जीने के लिए कुछ खास टिप्स

हमारी चंद अच्छी आदतें हमारे जीवन को खुशनुमा ही नहीं, बल्कि लंबा भी बना सकती हैं

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Dec 07, 2019

जानिए लंबी उम्र जीने के लिए कुछ खास टिप्स

Know some special tips for living long life

हर कोई अपने-अपने हिसाब से अपनी जिंदगी जीता है। कोई जिंदगी का पूरा आनंद लेता है तो किसी का जीवन संघर्ष से भरा होता है। महत्त्वपूर्ण बात यह है कि क्या हम अपनी उम्र को अपनी कोशिशों से बढ़ा सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो क्या अधिक उम्र जीना हमारे हाथ में होता है। अधिक उम्र जीने वाले लोगों का अध्ययन करने पर यह बात सामने आती है कि उन लोगों में कुछ ऐसी खूबियां होती हैं, जिससे वे अधिक ही नहीं जीते, बल्कि खुशहाल जीवन जीते हैं। जानते हैं अधिक उम्र जीने वाले लोगों की जिंदगी के राज।

अच्छा व्यवहार -
लोगों से घुलना-मिलना, अच्छा व्यवहार, सहकर्मियों से जिंदादिली से मिलना, रिश्तेदारों के साथ जुड़ाव, परिवार के सदस्यों से हमदर्दी और जुड़ाव आपको अधिक उम्र जीने का मौका देता है। जॉन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में प्रोफेसर जेरेमी वाल्सटन कहते हैं, गुमसुम लोग अक्सर बीमार रहने लगते हैं। दीर्घायु लोगों पर अध्ययन करने के लिए दुनिया भर की सैर कर चुके नेशनल ज्योग्राफिक के शोधकर्ता डैन बटनर कहते हैं, 'इटली के सारडीनिया में सौ साल के लोगों की बड़ी संख्या है और ये लोग जिंदादिली के कारण ही स्वस्थ और खुश रहते हैं।

मकसद -
हमारा उद्देश्य हमें एक्टिव और खुश बनाए रखता है। जो किसी मकसद से जीते हैं और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयत्नशील रहते हैं, उनमें जिंदगी के प्रति उत्साह होता है। ऐसे लोग अक्सर लंबी आयु प्राप्त करते हैं। साइकोलोजिकल सांइस में प्रकाशित एक शोध में भी अनुसंधानकर्ताओं ने ऐसी राय जाहिर की है। न्यूयॉर्क सिटी के माउंट सिनाई में स्थित इशान स्कूल ऑफ मेडिसिन के जेरियाट्रिक्स प्रोफेसर रोजेन लीपजिंग कहते हैं कि आपको नई हॉबीज अपनानी चाहिए और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे जीवन का मकसद मिलता है

झपकी भी है काम की -
दोपहर में थोड़ा सा आराम करने की आदत भी आपके जीवन को लंबा बना सकती है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 23 हजार लोगों पर लगातार 6 सालों तक अध्ययन किया तो सामने आया कि जिन लोगों की दोपहर में आधा घंटे तक नींद लेने की आदत थी, उनमें अन्य लोगों की तुलना में हार्ट डिजीज से मरने का 37 फीसदी कम जोखिम था। ग्रीस के एक छोटे से गांव इकारिया में सौ वर्ष की आयु पार चुके लोगों की बड़ी संख्या है और उनमें दोपहर को नियमित सोने की आदत है।

सही हो खान-पान -
खान-पान भी महत्त्वपूर्ण है। इसलिए अधिक उम्र जीने के लिए फल-सब्जियां खानी चाहिए। मिशिगन विश्वविद्यालय के एक शोध में सामने आया है कि फल और सब्जियां खाने वाली महिलाओं की आयु दूसरी फल-सब्जी कम खाने वाली महिलाओं की तुलना में अधिक होती है। जापान के ओकीनावा में रहने वाले शतायु बुजुर्ग दूसरी जगह के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं। यहां लोगों में प्लांट बेस्ड डाइट खाने की आदत है।

आशावादी -
अगर आप आशावादी हैं, छोटी-छोटी बात पर निराश नहीं होते तो आपकी आयु सौ के पार जाने में ज्यादा कठिनाई नहीं। 'एजिंग' जर्नल में प्रकाशित एक शोध के नतीजों से पता चला है कि ऐसे लोग स्ट्रेस और एंजायटी से विचलित नहीं होते। इसी तरह अगर आप खुद को असली उम्र से कम महसूस करते हैं और दूसरे लोग भी ऐसा ही आकलन करते तो आप अधिक जीएंगे। आपके खान-पान में पौष्टिक तत्वों की मात्रा होना भी जरूरी है।

Story Loader