
आयुर्वेद के अनुसार आंखों की कमजोर मांसपेशियों का इलाज यदि शुरुआती अवस्था में ही कर लिया जाए तो चश्मा हटने के साथ ही इसका नंबर भी कम किया जा सकता है।
आजकल ज्यादातर अभिभावकों की एक ही शिकायत रहती है कि उनके बेहद कम उम्र के बच्चों को चश्मा लग गया है। इसका नंबर उम्र के साथ लगातार बढ़ता भी जा रहा है। इसके अलावा देखने में दिक्कत, भेंगापन आदि समस्याएं भी आम हैं।
ऐसे में आयुर्वेद के अनुसार आंखों की कमजोर मांसपेशियों का इलाज यदि शुरुआती अवस्था में ही कर लिया जाए तो चश्मा हटने के साथ ही इसका नंबर भी कम किया जा सकता है। लेकिन जिनका नंबर काफी अधिक है उनमें चश्मा हटना संभव नहीं लेकिन नंबर को बढ़ने से रोका जा सकता है।
इसके अलावा आंखों की कमजोर मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए डाइट और उपचार के अलावा आंख संबंधी व्यायाम अहम भूमिका निभाते हैं।
जैसे आंखों को दाएं-बाएं, ऊपर-नीचे और गोलाकार घुमा सकते हैं। इसके अलावा एक हाथ की दूरी पर अंगुली को देखें। एक ही सीध में इसे धीरे-धीरे पास लाएं और दूर ले जाने का अभ्यास करें।
Published on:
20 Sept 2019 03:15 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
