
Know whether robotic surgery is better than conventional surgery
विदेशों में जहां रोबोटिक सर्जरी आम बात है वहीं अब भारत में भी ज्यादातर हॉस्पिटल्स इसकी ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच एक बहस भी छिड़ गई है कि क्या रोबोटिक सर्जरी हर प्रकार से सुरक्षित है या इसमें भी परम्परागत सर्जरी की ही तरह खतरा होता है। हालांकि रोवोटिक सर्जरी में खर्चा और खतरा कम होता है लेकिन हाल के अध्ययन में सामने आया है कि परम्परागत सर्जरी के मुकाबले रोबोटिक सर्जरी के परिणाम बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं करते।
मेडिकल जर्नल लान्सेट में प्रकाशित लेख में सामने आया कि ब्लेडर कैंसर के इलाज में छोटे चीरे और कम ब्लड ट्रास्फ्यूजन के कारण रोबोटिक सर्जरी बेहतर विकल्प है। वहीं क्रिटिक्स के मुताबिक इसमें ऑपरेशन का समय बहुत ज्यादा है वहीं सर्जरी के बाद भी अस्पताल में काफी लम्बा समय गुजारना पड़ता है। लेखक डिप्पेन जे. पारेख का कहना कि कोई चीज नई है और बहुत तेजी से लोगों में लोकप्रिय हो रही का कतई ये मतलब नहीं निकलता कि वो बेहतर है।
Published on:
24 Feb 2020 08:39 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
