5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Natural Pain killer: शरीर का दर्द दूर करने में असरदार हैं ये घरेलू नुस्खे

Natural Pain killer: सिर और बदनदर्द की समस्या आम है। बिना डॉक्टरी सलाह के पेनकिलर लेने पर कई बार इसके दुष्प्रभाव भी सामने आते हैं। कुछ घरेलू नुस्खे अपनाए जा सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification
Natural Pain killer In Hindi

Natural Pain killer: शरीर का दर्द दूर करने में असरदार हैं ये घरेलू नुस्खे

Natural Pain killer In Hindi: सिर और बदनदर्द की समस्या आम है। बिना डॉक्टरी सलाह के पेनकिलर लेने पर कई बार इसके दुष्प्रभाव भी सामने आते हैं। कुछ घरेलू नुस्खे अपनाए जा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में:-

सिरदर्द
- गुड़ को पानी में भिगोकर छानकर पीने से लाभ होता है। ध्यान रखें कि हफ्ते में 1-2 बार ही पीएं।
- तुलसी के पत्तों को पीसकर या लौकी का गूदा माथे पर लेप कर सकते हैं। इसके अलावा सुबह खाली पेट सेब काटकर उसपर नमक डालकर खाने से भी आराम मिलता है।
- माइग्रेन होने पर गाय के ताजा घी की 2-3 बूंदें सुबह-शाम नाक से ऊपर खींचें।
- 250 मिली दूध में 4-5 छुआरे उबालकर खाएं या दूध में थोड़ा देसी घी मिलाकर पीने से माइग्रेन में राहत मिलती है।
- दालचीनी को पीसकर उसमें पानी मिलाकर पतला पेस्ट बना लें और माथे पर लगाएं, सूखने पर धो लें।

बदनदर्द
- अलसी के तेल से मालिश करने से कमरदर्द कम होता है।
- सौंठ और गोखरू बराबर मात्रा में लेकर आधा गिलास पानी में उबालें। आधा रह जाने पर ठंडा कर सुबह-शाम पीएं।