
Press the points of these parts to remove fatigue and stress
भागदौड़ भरी जिदंगी में काम और तनाव से ऊर्जा कम हो जाती है। ऑफिस की थकान व तनाव दूर करने के लिए एक्यूप्रेशर उपचार उपयोगी साबित हो सकता है। इन पॉइंट्स को दबाव देकर थकान और तनाव से राहत मिल सकती है।
कंधे के बीच का बिंदु दबाएं -
कंधों के केंद्र बिंदु पर तीन उंगलियों से टटोलें और हड्डियों पर दबाव दें। 20 सेकंड तक तेज दबाव दें और छोड़ दें।
20 सेकंड तक बनाएं दबाव -
सिर के पिछले भाग में अंगुलियां रखें। गर्दन व सिर के ज्वॉइंट पर अंगुलियों से 20 सेकंड तक दबाव बनाएं। इसके बाद कनपट्टी से लेकर माथे के केंद्र तक के प्वॉइंट्स पर अंगुलियों से दबाव बनाएं।
गर्दन पर मौजूद बिंदु -
गर्दन पर मसाज के लिए कनपटी से गर्दन के केंद्र बिंदु तक अंगुलियों से 20 सेकंड तक दबाव बनाते रहें। गर्दन के निचले हिस्से में प्वॉइंट्स पर अंगुलियों से 20 सेकंड दबाव बनाएं।
भौहों का मध्य बिंदु -
आंख के ऊपर दोनों भौंहों के बीच का प्वॉइंट पर उंगलियों से कम से कम 20 बार दबाव बनाएं। तनाव और सिरदर्द में आराम मिलता है।
Published on:
02 Dec 2019 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
