scriptआपका ऊर्जा चक्र जगाएंगी सूर्य नमस्कार की बारह मुद्राएं | Surya Namaskar will boost your energy cycle | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

आपका ऊर्जा चक्र जगाएंगी सूर्य नमस्कार की बारह मुद्राएं

सूर्य का एक चक्र बारह साल, तीन महीनों का होता है, इसलिए सूर्य नमस्कार में बारह मुद्राएं या बारह आसन बनाए गए हैं

Mar 16, 2019 / 03:41 pm

युवराज सिंह

surya namaskar

आपका ऊर्जा चक्र जगाएंगी सूर्य नमस्कार की बारह मुद्राएं

सूर्य का एक चक्र बारह साल, तीन महीनों का होता है। इसलिए सूर्य नमस्कार में बारह मुद्राएं या बारह आसन बनाए गए हैं। सूर्य नमस्कार का उद्देश्य मुख्य रूप से अपने भीतर एक ऐसे आयाम का निर्माण करना है, जहां आपके शारीरिक चक्र, सूर्य के चक्रों के साथ तालमेल बनाएं। आपकी ग्रहणशीलता अच्छी है तो कुदरती तौर पर आपके चक्र, सौर चक्र के तालमेल में होंगे।
‘आपका’ सौरमंडल
आप जो हैं, उसी का विस्तृत रूप है यह सौरमंडल। एक सौर चक्र को पूरा होने में बारह साल, तीन महीने और कुछ दिन का वक्त लगता है। आपकी प्रणाली, आपकी ऊर्जा-प्रणाली को भी ठीक इतना ही वक्त लगना चाहिए। जब आप उतना ही समय लेंगे तो आपके चक्र पूरी तरह सूर्य के साथ तालमेल में होंगे। ऐसे में आप महसूस करेंगे कि आपका सिस्टम बिना किसी तरह के घर्षण के चल रहा है। सूर्य-क्रिया इस दिशा में एक शक्तिशाली प्रक्रिया है। सूर्य-क्रिया की यह प्रक्रिया आपके चक्रों को बड़ा करती है, इस तरह से कि आपकी ऊर्जा-प्रणाली के चक्र इतने बड़े हो जाएं कि वे बिल्कुल सौर चक्रों के बराबर हो जाएं।
21 चरणों में भरपूर जिंदगी
सूर्य-क्रिया की दीक्षा-प्रक्रिया बहुत सरल होती है। यह सरल इसलिए है क्योंकि अगर आपने अपने शरीर या प्रणाली में एक खास स्तर की ज्यामिति हासिल कर ली है तो फिर आपको बस अपनी बनाई गई नई ज्यामिति की ही जरूरत होगी। नई ज्यामिति से मतलब है कि शरीर में मौजूद 114 चक्रों में से अगर आपके शरीर में 21 चक्र सक्रिय हो जाते हैं तो भी आप भरपूर जिंदगी जी सकते हैं। शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से आप एक पूरी जिंदगी जी सकेंगे। यह दीक्षा मुख्य रूप से आपके सिस्टम में ऊर्जा डालने के लिए है। जिस इंसान में ये 21 चक्र पूरी तरह लचीले, सक्रिय और जीवंत हैं, वह अपने भीतर एक सक्रिय, ऊर्जावान और संपूर्ण जीवन जी सकेगा।
अंगमर्दन 25 मिनट की संपूर्ण प्रक्रिया
‘अंगमर्दन’ का मतलब अपने हाथ-पैरों या शरीर के अंगों पर नियंत्रण होना है। अंगमर्दन में आप मांसपेशियों का लचीलापन बढ़ाने के लिए अपने शारीरिक भार और बल का इस्तेमाल करते हैं। यह सिर्फ 25 मिनट की प्रक्रिया होती है। यह सेहत और खुशहाली पर बहुत चमत्कारिक असर करती है। यह एक अद्भुत प्रक्रिया है और अपने आप में संपूर्ण है। अगर आप जान-बूझकर पूरी चेतनता में अपने शरीर को किसी खास मुद्रा में ले जाते हैं तो अपनी मानसिक और भावनात्मक स्थिति को या चेतनता को बदलकर बेहतर बना सकते हैं। आपको सिर्फ 6×6 की जगह चाहिए और बस आपका शरीर ही सब कुछ है। इसलिए आप जहां भी हों वहां इसे कर सकते हैं। यह किसी भी वेट ट्रेनिंग की तरह प्रभावशाली ढंग से शरीर को पुष्ट बनाकर उस पर कोई अनावश्यक जोर नहीं डालता। मांसपेशियों को मजबूत बनाना और मोटापा कम करना इसके सिर्फ छोटे-मोटे फायदे हैं।
उप-योग प्रणाली
उप-योग, योग की ही एक प्रणाली है। जिसका रुझान आध्यात्मिकता की ओर बहुत अधिक नहीं है। यह खासतौर से इंसान के शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और ऊर्जा के स्तर पर काम करती है। यह इसलिए है ताकि इंसान एक अधिक संपूर्ण भौतिक जिंदगी जी सके। उप-योग का एक पहलू जोड़ों में चिकनाई लाना और ऊर्जा बिंदुओं को सक्रिय करना है।

Home / Health / Body & Soul / आपका ऊर्जा चक्र जगाएंगी सूर्य नमस्कार की बारह मुद्राएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो