scriptइन घरेलू उपचारों से भी रोक सकते हैं खर्राटे | these home remedies can also prevent Snoring | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

इन घरेलू उपचारों से भी रोक सकते हैं खर्राटे

खर्राटों की समस्या को कुछ आसान घरेलू उपायों से रोका जा सकता है, आइये जानते हैं इनके बारे में।

Jun 15, 2019 / 05:37 pm

विकास गुप्ता

these-home-remedies-can-also-prevent-snoring

खर्राटों की समस्या को कुछ आसान घरेलू उपायों से रोका जा सकता है, आइये जानते हैं इनके बारे में।

आमतौर पर लोग खर्राटों को साधारण-सी परेशानी समझते हैं, लेकिन जब यह बीमारी का रूप ले लेती है तो गंभीर समस्या बन जाती है। लोग समझते हैं कि खर्राटे आना एक सामान्य बात है, इसलिए इस पर कोई ध्यान नहीं देते हैं। जबकि ज्यादातर लोगों में शारीरिक समस्याओं या गलत आदतों के कारण खर्राटे आने की बीमारी हो जाती है। खर्राटे लेने वाले को भले ही कुछ न पता चले, लेकिन उसके साथ सोने वाले की तो नींद खराब हो जाती है। खर्राटों की समस्या को कुछ आसान घरेलू उपायों से रोका जा सकता है, आइये जानते हैं इनके बारे में।

कारण : एलर्जी, वृद्धावस्था, नाक के विभिन्न रोग, मोटापा, शराब, स्मोकिंग और नकली दांतों की फिटिंग के कारण भी खर्राटों की समस्या होती है।
घरेलू उपचार : रात को सोने से पहले दूध में हल्दी पाउडर मिलाकर पीएं। हल्दी एंटीसेप्टिक व एंटीबायोटिक है जो नाक का रास्ता साफ करती है।
ऑलिव ऑयल और शहद को एक-एक चम्मच लेकर मिलाएं और सोने से पहले पी लें। ऑलिव ऑयल एंटीइंफ्लेमेट्री है जो श्वसन तंत्र को दुरुस्त करता है और गले में कंपन्न कम करके खर्राटे रोकता है।
रात को सोने से पहले इलायची के दानों को गुनगुने पानी के साथ लें। इलायची सर्दी-खांसी भी ठीक करती है। साथ ही श्वसन तंत्र को ठीक रखती है।
सोने से पहले आधा चम्मच पिपरमेंट ऑयल पानी में मिलाकर गरारा करें। यह गले-नाक के छिद्रों की सूजन कम करता है।

Home / Health / Body & Soul / इन घरेलू उपचारों से भी रोक सकते हैं खर्राटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो