scriptहेल्दी हार्ट के लिए नमक कम खाएं, रोजाना पसीना बहाएं | Tips To keep Heart healthy In winter | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

हेल्दी हार्ट के लिए नमक कम खाएं, रोजाना पसीना बहाएं

Heart care in winter: सर्दी में हृदय को रक्त संचार के लिए दबाव बढ़ जाता है। तापमान कम होने से नसें सिकुड़ती हैं और रक्त गाढ़ा होने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है…

Dec 10, 2019 / 06:54 pm

युवराज सिंह

हेल्दी हार्ट के लिए नमक कम खाएं, रोजाना पसीना बहाएं

हेल्दी हार्ट के लिए नमक कम खाएं, रोजाना पसीना बहाएं

heart care in winter: दिल के रोगियों के लिए सर्दियों में शरीर से पसीना न निकलने से हार्ट, एंजाइना (हृदय की मांसपेशियों में कम रक्त प्रवाह से छाती का दर्द) व ब्लड प्रेशर के मरीजों को दवा की मात्रा में बदलाव जरूरी होता है। सर्दियों में तापमान कम होने से रक्त नलिकाएं संकरी हो जाती हैं। रक्त संचरण के लिए हार्ट पर दबाव बढ़ जाता है। इसलिए ब्लड प्रेशर बढ़ता है।
सुबह रक्तचाप में बदलाव हृदयाघात व कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है। शरीर में भी पानी की कमी हार्ट अटैक का कारण बनती है। कृत्रिम हार्ट वॉल्व व एंजियोप्लास्टी कराने वाले मरीजों के शरीर में स्टेंट लगा होता है। पानी की कमी के चलते रक्त गाढ़ा होने लगता है। वह हृदय के स्नायुओं से चिपकने लगता है, जिससे स्टेंट अवरुद्घ हो जाता है।

इसलिए अलसुबह हार्ट अटैक ज्यादा
– बीपी की दवा का असर अलसुबह तक खत्म।
– हार्मोनल बदलाव, बीपी सर्ज यानी अलसुबह ब्लडपे्रशर का दबाव तेजी से बढ़ना भी कारण।
– बीपी के मरीजों में सिर्फ एक बार दवा लेने के कारण सर्दी में दिक्कत ज्यादा बढ़ती।
जीवनशैली-खानपान में सुधार से रहे स्वस्थ
– नियमिति वॉक, ब्रिस्क वॉक, रनिंग, योग व व्यायाम करें जब तक कि शरीर से खूब पसीना न आए।
– बीपी की जांच के अलावा जरूरी है कि समय-समय पर एम्बुलेटरी टेस्ट (24 घंटे) कराएं।
– खानपान में नमक कम लें और पानी ज्यादा पीएं।
– ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रखें, पौष्टिक और संतुलित खानपान रखें।
– सर्दियों में जरूरत के अनुसार पानी पीएं।

Home / Health / Body & Soul / हेल्दी हार्ट के लिए नमक कम खाएं, रोजाना पसीना बहाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो