
tulsi leaf benefits
तुलसी का पौधा हवा में मौजूद बैक्टीरिया को नष्ट करता है। तुलसी की पत्तियों की सेवन करना लाभकारी होता है। इसकी सुगंध श्वास संबंधी कई रोगों से बचाती है। तुलसी की एक पत्ती रोज सेवन करने से रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
पाचन शक्ति में लाभदायक -
तुलसी की पत्तियों को पीसकर इसका रस पीने से पाचनशक्ति ठीक होती है और पेट से संबंधित रोग दूर होते हैं।
जुकाम-सर्दी व थकावट में तुलसी के पत्ते चाय के साथ सेवन करने से सर्दी, जुकाम व थकान संबंधित समस्याएं दूर होती हैं।
खुजली में फायदा : तुलसी के रस के दो चम्मच पीने से खुजली की समस्या से छुटकारा मिलता है।
सूखी पत्तियां भी काम की -
सौंदर्य के लिए फायदेमंद -
तुलसी की सूखी पत्तियों को पीसकर उबटन लगाने से चेहरे की चमक बढ़ती है और झाइयां दूर होती हैं।
रतौंधी में फायदेमंद -
तुलसी की पत्तियों का रस 15 दिन तक दो बूंद नेत्रों में डालने से रतौंधी में आराम मिलता है।
Published on:
28 Dec 2019 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
