5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम के दौरान आंखों को एेसे दें आराम, जानें कुछ खास टिप्स

कंप्यूटर, मोबाइल स्क्रीन पर ज्यादा वक्त बिताने का सबसे ज्यादा खामियाजा हमारी अांखें भुगतती हैं। क्यों ना इन्हें भी थोड़ा-थोड़ा आराम दे दिया जाए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Jan 19, 2020

काम के दौरान आंखों को एेसे दें आराम, जानें कुछ खास टिप्स

Work at a Computer All Day? Take Care of Your Eyes

कंप्यूटर पर काम करते वक्त करीब एक मीटर का फासला रखना चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं पाता तो भी मॉनिटर और आंखों के बीच डेढ़-दो फीट का फासला जरूर होना चाहिए।

कंप्यूटर की स्क्रीन का टॉप वाला हिस्सा आई लेवल की ऊंचाई पर होना चाहिए। इससे गर्दन और कमर पर दबाव नहीं पड़ता।
मॉनिटर को लगातार देखते नहीं रहें। आंखों का झपकना जरूरी है, वरना आंखों में ड्राइनेस या आई स्ट्रेन हो जाता है।

चश्मे का इस्तेमाल करते हों तो चश्मा लगाने में कोताही न बरतें। साथ ही नंबर चेक कराते रहें कि चश्मे का नंबर बढ़ तो नहीं गया है।

आंखों में दिन में एक-दो बार गुलाब जल भी डाल सकते हैं। रुई के फोहे को गुलाब जल में भिगोकर आंखों पर रखने से आराम मिलता है।
आंखों को आराम देने के लिए 20-20 गेम खेल सकते हैं। 20 मिनट तक स्क्रीन पर फोकस करने के बाद 20 सेकंड के लिए नजर वहां से हटाएं और खुद से 20 फीट दूर पर स्थित किसी चीज पर फोकस करें या फिर हर 20 मिनट के बाद 20 बाद पलकों को झपकाएं।
काम के दौरान हर घंटे आंखों को 3-5 मिनट के लिए आराम दें। आंखें पास की चीजों पर फोकस करती हैं तो उन्हें ज्यादा काम करना पड़ता है। ऐसे में बीच-बीच में दूर की चीजों पर फोकस करना जरूरी है।
आंखों को जल्दी-जल्दी खोलें और बंद करें। ऐसा 15 से 20 बार कर सकते हैं।