31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलोवेरा का पीला द्रव्य, कई बीमारियों का कारण

एक अध्ययन के अनुसार एलोवेरा में पीले रंग का विषैला द्रव्य निकलता है जो कई रोगों का खतरा बढ़ाता हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
aloevera

aloevera

आगे का हिस्सा काटना जरूरी
एलोवेरा लोकप्रिय हर्ब है जो आमतौर पर घर में मिल जाता है। पतले होने से लेकर चेहरे के कील-मुंहासे तक ठीक करने के लिए लोग एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं। एलोवेरा एक ऐसा पौधा माना जाता है जिससे कई तरह के फायदे होते हैं। कई लोग बीमारियां दूर करने के तक लिए भी एलोवेरा का जूस पीते हैं लेकिन एलोवेरा से कुछ समस्या भी हो सकती र्है। इसमें से निकलने वाला पीला द्रव्य कई बीमारी का कारण बन सकता है।

एलोवेरा कई तरह से फायदेमंद है
एलोवेरा कई तरह से फायदेमंद है। अमरीका में नेशनल टॉक्सिकोलॉजी प्रोग्राम के तहत हुए एक अध्ययन के अनुसार एलोवेरा में पीले रंग का विषैला द्रव्य निकलता है जो सिरदर्द, एलर्जी और कैंसर रोगों का खतरा बढ़ाता है। एलोवेरा का इस्तेमाल करने से पहले इसकी पत्ती के आगे का हिस्सा काटकर कुछ देर के लिए छोड़ें ताकि इसका पीला द्रव्य निकल सके। गर्भावती महिलाएं इस बात का विशेष ध्यान रखें।

Story Loader