scriptआप भी भूलने की समस्या से परेशान हैं तो एेसे करें उपचार | You are also troubled by the problem of forgetting | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

आप भी भूलने की समस्या से परेशान हैं तो एेसे करें उपचार

काम के दबाव और तनाव के चलते यह परेशानी आम होने लगी है। आप इन बिंदुओं पर पे्रशर देकर इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।

जयपुरJul 21, 2020 / 11:58 pm

विकास गुप्ता

आप भी भूलने की समस्या से परेशान हैं तो एेसे करें उपचार

You are also troubled by the problem of forgetting

आजकल कई लोगों में भूलने की बीमारी पाई जाती है। काम के दबाव और तनाव के चलते यह परेशानी आम होने लगी है। आप इन बिंदुओं पर पे्रशर देकर इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।

आज की बेहद व्यस्त दिनचर्या के कारण आदमी तनाव और दबाव में अपनी जिंदगी गुजारने लगा है। ऐसे में लोगों में भूलने की परेशानी ज्यादा देखने को मिल रही है। भूलना या याद न रहना मानसिक तनाव, सिर में चोट, लम्बी बीमारी, कमजोर खानपान के कारण होता है। इन सबका दुष्प्रभाव हमारे मस्तिष्क पर पड़ता है, इससे हमारे शरीर की पिट्यूटरी ग्रंथि पर प्रभाव पड़ता है और इस वजह से अन्य ग्रंथियां भी प्रभावित होती हैं।

थायराइड ग्रंथि, पैरा थाइराइड ग्रंथि और उससे जुड़े ऑर्गेन पर दुष्प्रभाव पड़ता है और इस तरह भूलने की बीमारी की शुरुआत होती है। कई बार यह परेशानी बड़ा रूप ले लेती है। हाथ-पैर के ऊपर बताए गए बिंदुओं पर दिन में तीन-चार बार प्रेशर डालकर इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है।

Home / Health / Body & Soul / आप भी भूलने की समस्या से परेशान हैं तो एेसे करें उपचार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो