script‘हिचकी’: ये 5 कारण बनाते हैं मूवी को खास | 5 Reasons To Watch Rani Mukerji Upcoming Film Hichki | Patrika News
बॉलीवुड

‘हिचकी’: ये 5 कारण बनाते हैं मूवी को खास

रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म ‘हिचकी’ में एक टीचर के किरदार में हैं।

Mar 23, 2018 / 10:54 am

Amit Singh

Hichki

Hichki

इस शुक्रवार रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ रिलीज हो गई है। फिल्म में रानी एक टीचर के किरदार में हैं जिसे हिचकी (टॉरेट सिंड्रोम) की दिक्कत है। पूरी मूवी में वो इस परेशानी से जूझती दिखाई देती हैं। ‘हिचकी’ तकरीबन 20 करोड़ के बजट से बनी फिल्म है जिसके बारे में माना जा रहा है कि ये पहले दिन करीब 2 से 3 करोड़ का बिजनेस कर लेगी। काफी समय से रानी इस मूवी के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं।

चलिए आपको बताते हैं कि किन कारणों से आप इस फिल्म को देख सकते हैं-

1. रानी की लंबे समय बाद वापसी

रानी मुखर्जी की पिछली फिल्म ‘मर्दानी’ थी जो 2014 में रिलीज हुई थी। उसके बाद रानी ‘हिचकी’ के साथ वापसी कर रही हैं।

2. एक्ट्रेस बेस्ड फिल्म

फिल्म के मुख्य किरदार में रानी मुखर्जी हैं। रानी इस फिल्म में टीचर की भूमिक में हैं। फिल्म में किसी तरह का कोई मैल कैरेक्टर मुख्य भूमिका में नहीं है।

3. फिल्म की कहानी

फिल्म में टीचर और स्टूडेंटस के बीच के इमोशनल रिश्ते को दिखाया गया है। जो स्टूडेंट पहले टीचर का विरोध करते हैं, उसकी हिचकी का मजाक उड़ाते हैं, वही स्टूडेंट बाद में टीचर के काफी करीब हो जाते हैं। ये फिल्म स्टूडेंटस के लिए मोटिवेटेड बन सकती है।

4. फिल्म का संदेश

फिल्म की कहानी में रानी की बीमारी को एक कमजोरी के रुप में नहीं दिखाया गया हैं बल्कि फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह अपनी कमजोरी से ओवरकम किया जा सकता है। साथ ही ये संदेश दिया गया है कि सफलता के रास्ते में आने वाली हर मुसीबत से मुकाबला कर उसे हराया जा सकता है।

5. क्रिटिक्स व्यू

रिलीज से पहले से ही रानी की मूवी को लेकर क्रिटिक्स और सेलेब्स का काफी अच्छा रिस्पांस रहा है। सभी को ये फिल्म काफी पंसद आई है।

इन आधार पर दर्शक रानी मुखर्जी की इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं।

Home / Entertainment / Bollywood / ‘हिचकी’: ये 5 कारण बनाते हैं मूवी को खास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो