scriptखो-खो टीम का राष्ट्रीय स्तर पर चयन | The national selection team | Patrika News
जयपुर

खो-खो टीम का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

स्थानीय डी.ए.वी. सैनेटरी पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय की खो-खो टीम ने
श्रीगंगानगर जिले के समस्त सीबीएसई स्कूलों में यह प्रथम स्कूल बन गया है,
जो कि पश्चिम जोन में खो-खो छात्रा वर्ग में फाइनल जीतकर राष्ट्रीय स्तर के
लिए चयनित हुआ है।

जयपुरNov 10, 2015 / 12:28 am

jainarayan purohit

स्थानीय डी.ए.वी. सैनेटरी पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय की खो-खो टीम ने श्रीगंगानगर जिले के समस्त सीबीएसई स्कूलों में यह प्रथम स्कूल बन गया है, जो कि पश्चिम जोन में खो-खो छात्रा वर्ग में फाइनल जीतकर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ है।
संस्था अध्यक्ष सुखदेव सिंह बराड़ व प्रधानाध्यापक नीरज कुमार यादव ने सोमवार को बताया कि इस विद्यालय ने सीबीएसई वेस्ट जोन के दसवें कलस्टर की इन्टर स्कूल स्पोट्र्स एवं गेम्स प्रतियोगिता 2015-16 में खो-खो छात्रा वर्ग प्रतियोगिता जो कि 6 से 8 नवम्बर तक जी.आर. ग्लोबल एकेडमी कैंचिया में आयेाजित की गई थी ने अपनी प्रतिद्वंदी जी.आर. ग्लोबल एकेडमी जयपुर को 12-1 से पराजित कर फाइनल पर कब्जा जमाया। विद्यालय की छात्रा खिलाड़ी परीक्षा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताबी हासिल हुआ है।
टीम के सादुलशहर पहुंचने पर मुख्य अतिथि कृषि उपज मण्डी समिति अध्यक्ष प्रभजोत कौर बराड़, संस्था अध्यक्ष सुखदेव सिंह बराड़, प्रधानाध्यापक नीरज यादव व स्टाफ ने खिलाडिय़ों का स्वागत किया।

Home / Jaipur / खो-खो टीम का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो