नई दिल्लीPublished: Jan 03, 2021 04:34:37 pm
Shweta Dhobhal
नए साल पर कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) ने शेयर की तस्वीर
फोटो में दिखाई दी विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) की परछाई
फैंस ने दोनों के साथ होने की कही बात
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) का नाम इन दिनों अभिनेता विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) संग जोड़ा जा रहा है। बीते साल से ही दोनों के साथ होने की खबरें सामने आ रहीलहैं। वहीं कई बार दोनों को साथ-साथ घूमते हुए स्पॉट किया गया है। दोनों ही अक्सर एक-दूसरे को लेकर बात करने से बचते हुए नज़र आते हैं। लेकिन इस बार कैचरीना ने अपनी लव लाइफ खुद ही सबके सामने खोल कर रख दी। अब इसे अभिनेत्री की अनजाने में हुई गलती कह लें या कुछ और। इस पोस्ट के बाद से एक बार फिर कैटरीना और विक्की को लेकर कई खबरें सामने आने लगी हैं।