शिल्पा शेट्टी से लेकर भाग्यश्री तक, पति की हरकतों के कारण शर्म से झुक गया इन अभिनेत्रियों का सिर
नई दिल्लीPublished: Sep 03, 2021 11:30:00 am
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, शिल्पा अकेली नहीं है जिनका पतियों के कारण सिर शर्म से झुका हो। इस लिस्ट में कई एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है।


actresses had to be insulted because of their husbands
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनके पति राज कुंद्रा को पॉर्न व अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पोर्नोग्राफी केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। हालांकि, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस वक्त मुश्किल हालात से गुजर रही हैं। कहा तो ये भी गया कि जब क्राइम ब्रांच ने उनके घर पूछताछ के लिए पहुंची तो शिल्पा खुद को संभाल नहीं पाईं और रो पड़ीं। पति की हरकतों के कारण उन्हें बहुत शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही हैं। हालांकि, शिल्पा अकेली नहीं है जिनका पतियों के कारण सिर शर्म से झुका हो। इस लिस्ट में कई एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है।