scriptAfter seeing this post of Sara, fans unable to stopthemselves | सारा अली खान की इस पोस्ट को देखने के बाद आखिर फैंस क्यों नहीं रोक पा रहे खुद को | Patrika News

सारा अली खान की इस पोस्ट को देखने के बाद आखिर फैंस क्यों नहीं रोक पा रहे खुद को

locationनई दिल्लीPublished: Nov 21, 2021 02:03:58 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में सारा अली खान (Sara Ali Khan)का नाम आता है। उन्होंने आते ही एक के बाद एक हिट देकर अपना पैर बॉलीवुड में जमा लिया है। अब उनका नाम किसी और की पहचान का मोहताज नहीं है।

sara.jpg
फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में सारा अली खान (Sara Ali Khan)का नाम आता है। उन्होंने आते ही अपना पैर बॉलीवुड में अपने दम पर धूम मचा दी है। अब उनका नाम किसी और की पहचान का मोहताज नहीं है। उनका अंदाज भी बाकी एक्ट्रेस से अलग है। चुलबुली सारा अक्सर ऐसा कुछ करती हैं कि अपने फैंस के नजरों में आ जाती हैं। वो जिस तरह अपनी बातों को रखती हैं। उनके उस अंदाज को देखते ही फैंस पिघल जाते हैं। अपनी मासूमियत से सारा ने हर किसी का दिल जीत रखा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.