scriptAfter Shah Rukh Khan Ranveer Singh turn down of Don 3 Now Farhan Akhtar will become next don | शाहरुख खान के बाद रणवीर सिंह ने 'डॉन 3' से किया किनारा! अब ये एक्टर होगा अगला डॉन | Patrika News

शाहरुख खान के बाद रणवीर सिंह ने 'डॉन 3' से किया किनारा! अब ये एक्टर होगा अगला डॉन

locationमुंबईPublished: May 30, 2023 09:13:04 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Don 3 Update : फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। शाहरुख खान के फिल्म से हटने के बाद रणवीर सिंह के अगले डॉन बनने की खबर सामने आई थी। लेकिन अब उन्होंने भी इस फिल्म से किनारा कर लिया है।

after_shah_rukh_khan_ranveer_singh_turn_down_of_don_3_now_farhan_akhtar_will_become_next_don.png
साल 2006 में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डॉन' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। यह फिल्म अमिताभ बच्चन की 'डॉन' का रीमेक थी। जिसका फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने रीमेक बनाया था। फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। शाहरुख का स्वैग फैंस को खूब पसंद आया था। 'डॉन' की सफलता को देखते हुए साल 2011 में 'डॉन 2' बनाई गई। जिसने रिलीज होते ही धमाका कर दिया। अब फैंस को इसके अगले पार्ट 'डॉन 3' का बेसब्री से इंतजार है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.