प्रभास की 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर लेकर आएगी सुनामी, जानें कितने करोड़ों में बिके थियेट्रिकल राइट्स
मुंबईPublished: May 29, 2023 11:07:34 am
Adipurush Telugu Theatrical Rights : प्रभास की 'आदिपुरुष' की रिलीज में अभी 15 दिन बाकी हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बज क्रिएट हो रखा है। इस बीच खबर है कि मेकर्स ने रिलीज से पहले ही 'आदिपुरुष' के तेलुगु थियेट्रिकल राइट्स बेचकर मोटी रकम वसूली है।
बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई लेकिन इसे लेकर दर्शकों में अभी से अलग तरह की दीवानगी देखी जा रही है। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर 'आदिपुरुष' को लेकर खासा बज बना हुआ है। इस बीच फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। जो यह दावा करती है कि फिल्म रिलीज के साथ ही प्रॉफिटेबल जोन में जाने की तैयारी में हैं।