scriptafter watch kashmir file people request to make a film on godhra | कश्मीरी पंडितों के बाद अब गोधरा पर फिल्म बनाइए, द कश्मीर फाइल्स देख गदगद हुए दर्शकों ने की फरमाइश | Patrika News

कश्मीरी पंडितों के बाद अब गोधरा पर फिल्म बनाइए, द कश्मीर फाइल्स देख गदगद हुए दर्शकों ने की फरमाइश

locationनई दिल्लीPublished: Mar 14, 2022 10:27:55 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर सोशल मीडिया पर गोधरा ट्रेंड कर रहा है। फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। लोग फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से गोधरा, विभाजन, भोपाल गैस कांड समेत अन्य मुद्दों पर फिल्म बनाने की फरमाइश कर रहे हैं।

the-kashmir-files
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kasmir Files) को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। लोग इस फिल्म के लिए लेखक-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में 1990 के दशक की कश्मीर घाटी को दिखाया गया है। यह कश्‍मीरी पंडितों पर आतंकियों के जुल्‍म की कहानी कहती है। फिल्म रिलीज के बाद अब सोशल मीडिया #TheKashmirfiles के साथ ही #Godhra काफी ट्रेंड कर रहा है। लोगों ने विवेक अग्निहोत्री से कश्मीर फाइल्स के बाद विभाजन पर ‘द 1947 फाइल्स’, ट्रेन में आग पर ‘द गोधरा फाइल्स’, पुलिस फायरिंग पर ‘द कारसेवक फाइल्स’ और गैसलीक कांड पर ‘द भोपाल फाइल्स’ फिल्म बनाने का आग्रह किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.