इंडियन सिनेमा की वो पहली फिल्म जो Oscar तक पहुंची तो, लेकिन एक वोट से रह गई पीछे
इसके अलावा ऐश्वर्या राय का एक और कान लुक्स सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस पिंक कलर का ऑफिशियल आउटफिट में नजर आ रही हैं. ऐश के इस बिंदास लुक ने भी उनके फैंस को दिल जीत लिया है. उनकी फोटो-वीडियो पर काफी संख्या में कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. फैंस ऐश्वर्या राय के लुक्स की जमकर तारीफें कर रहे हैं. साथ ही ऐश्वर्या ने खुद अपनी इन खूबसूरत फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने फैंस के साथ साझा की है.The Queen is here, folks! #AishwaryaRaiBachchan slays the red carpet of #Cannes2022, as always. 🖤💗 pic.twitter.com/FVTrmwhebQ
— Filmfare (@filmfare) May 18, 2022
ऐश्वर्या राय बच्चन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में कान फिल्म फेस्टिवल में उनके आते ही रेड कार्पेट पर चार चांद लग गए हैं और फैंस उनके लुक को देखकर उनके दीवाने हो गए हैं. बता दें कि ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल का लंबे समय से हिस्सा हैं. वे लगातार इस फेस्टिवल में बनी रही हैं. इस फेस्टिवल में वे लॉरियल मेकअप ब्रांड को प्रमोट कर रही हैं. वहीं फैन्स को अब ऐश की नई तस्वीरें आने का बेसब्री से इंतजार है. ऐश्वर्या राय इस साल एक दो फिल्मों में नजर आने वाली हैं.Hot pink to the rescue! ✨💞#AishwaryaRaiBachchan's first look is finally here from the #Cannes2022 Film Festival and all we can say is that the queen has arrived! 🌟 pic.twitter.com/3iePFSC8pX
— Filmfare (@filmfare) May 18, 2022