scriptNargis Sunil Dutt Movie Mother India Lost Oscar Award Just One Vote | इंडियन सिनेमा की वो पहली फिल्म जो Oscar तक पहुंची तो, लेकिन एक वोट से रह गई पीछे | Patrika News

इंडियन सिनेमा की वो पहली फिल्म जो Oscar तक पहुंची तो, लेकिन एक वोट से रह गई पीछे

Published: May 19, 2022 11:38:48 am

Submitted by:

Vandana Saini

ऑस्कर अवार्ड्स (Oscar Awards) में किसी भी हिंदी फिल्म का आना बेहद बड़ी बात होती है. ऐसे में भारतीय सिनेमा की तरफ से एक फिल्म को चुना गया था, लेकिन वो फिल्म केवल एक वोट से पी छ रह गई थी.

इंडियन सिनेमा की ओर से Oscar में सबसे पहले किस फिल्म को भेजा गया था?
इंडियन सिनेमा की ओर से Oscar में सबसे पहले किस फिल्म को भेजा गया था?
इंडियन सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई गईं, जिनमें कई फिल्मों को कई बड़े अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है. इन सब अवॉर्ड्स में ऑस्कर अवार्ड्स (Oscar Awards) का नाम सबसे ऊपर आता है. इस अवॉर्ड का किसी को मिलना किसी सपने से कम नहीं होता. ऐसे में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की ओर से इस अवॉर्ड के लिए कई नामों को भेजा जाता है. ऐसे ही एक फिल्म थी, जिसका नाम इस अवॉर्ड के सेलेक्ट हो गया था, लेकिन केवल एक वोट की वजह से फिल्म पीछे रह गई. आज हम आपको उसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.