एक्टर बनने से पहले Sunil Dutt हुआ करते थे रेडियो जॉकी, ऐसे मिली थी पहली फिल्म और Nargis
वहीं इस पूरे मामले पर अजय देवगन ने अपना तर्क भी रखा. नोटिस मिलने के बाद अजय देवगन ने अपना तर्क देते हुए कहा था कि 'उन्होंने फिल्म में केवल एक्टिंग की है. फिल्म के प्रमोशन के लिए वे जिम्मेदार नहीं हैं'. साथ ही एक्टर ने अपने वकीलों के जरिए केज्यूमर फोरम में एक एप्लिकेशन दी और मामले को खारिज करने के लिए कहा था. वहीं सोमवार को अजमेर कंज्यूमर कोर्ट ने दोनों ओर के तर्क सुनने के बाद अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि 'अजय देवगन बस एक एक्टर हैं. फिल्म में कौन सा सीन रखना है कौन सा नहीं, किस तरह के पोस्टर लगाने है, कौन सा एड देना है, इन सब बातों से एक्टर का कोई लेना देना नहीं होता'.Celebrating all the technological firsts of our country. Happy #NationalTechnologyDay!#NationalTechnologyDay2022 pic.twitter.com/3Scp0Aga5U
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 11, 2022
कोर्ट ने अजय देवगन के खिलाफ लगाए गए मामले को हटाए जाने के आदेश जारी कर दिया. वहीं अजय देवगन ने हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल पर बात करते हुए बताया था कि 'फिल्म की कहानी लिखी जा रही है. जैसे ही यह पूरी हो जाती है. वो शूटिंग प्लान पर काम करना शुरू कर देंगे'. बता दें कि फिल्म के सीक्वल में इस बार अजय देवगन नहीं बल्कि रकुलप्रीत सिंह की फैमिली की कहानी दिखने को मिलेगी. साथ ही फिल्म में अजय देवगन ने एक मिडिल एज पर्सन का किरदार निभाया था, जिसे अपने से आधी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है.Wishing you a #maidaan full of happiness, warmth and my best wishes. Happy birthday to the man in the chair @iAmitRSharma! pic.twitter.com/sLcyqXj181
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 13, 2022