Selfie से लेकर Hera Pheri तक देखें पूरी लिस्ट, अक्षय कुमार की ये फिल्में हैं साउथ की रीमेक
नई दिल्लीPublished: Feb 25, 2023 11:20:27 pm
Akshay Kumar Remake Films: अक्षय कुमार को रीमेक का किंग कहा जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। अक्षय की फिल्म 'हेरा फेरी' से लेकर 'सेल्फी' तक उनकी कुल 4 फिल्में साउथ की हिंदी रीमेक हैं।


Akshay Kumar
Selfie to Hera Pheri: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की ऐसी चार फिल्में हैं जोकि साउथ की रीमेक हैं। फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) से लेकर 'हेरा फेरी' (Hera Pheri) तक ये चारों फिल्में हैं साउथ फिल्म की हिंदी रीमेक। सेल्फी से पहले कई साउथ मूवीज की हिंदी रीमेक में अक्की लगा चुके हैं एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा, हॉरर और थ्रिलर का जबरदस्त तड़का। टाइम के एकदम पंक्चुअल बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म सेल्फी को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी, मृणाल ठाकुर और डायना पेंटी भी नजर आएंगी। ये कोई ओरिजनल फिल्म नहीं बल्कि मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है। हालांकि, इससे पहले भी अक्षय कुमार साउथ की कई फिल्मों की रीमेक में काम कर चुके हैं। वैसे अक्षय की फिल्म रीमेक हो इससे उनके फैंस को कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। वह तो अक्षय की एक्टिंग के दीवाने हैं। फिर चाहे कोई फिल्म फ्रेश हो या फिर किसी साउथ फिल्म का हिंदी रीमेक। आइए जानते है सेल्फी से पहले अक्षय की हिंदी रीमेक के बारें में। हालांकि फिल्म सेल्फी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की स्पाई थ्रिलर फिल्म पठान के सामने एक दिन भी टिक नहीं पाई।