पठान ने बदली दीपिका पादुकोण की किस्मत, हाथ लगीं 5 धांसू मेगा बजट फिल्में
नई दिल्लीPublished: Mar 19, 2023 08:48:59 pm
Deepika Padukone: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई के झंडे गाड़ रही है। फिल्म में जहां पहली बार शाहरुख खान ने बतौर एक्शन हीरो के रोल में धमाका किया तो वहीं दीपिका पादुकोण भी ग्लैमर लुक के साथ एक्शन के साथ धमाकेदार अंदाज में नजर आईं। फिल्म पठान ने दीपिका पादुकोण की किस्मत ही बदल दी है। एक्ट्रेस के हाथ लगीं हैं 5 धांसू मेगा बजट फिल्में।


Deepika Padukone Upcoming Movies
Deepika Padukone 5 Big Mega Budget Films: 54वें दिन 1045 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी फिल्म पठान की ह्यूज सक्सेस से फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को काफी फायदा हुआ है। फिल्म के मैन हीरो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने जहां फिल्म पठान से एक्शन हीरो के तौर पर धमाकेदार एंट्री ली है। तो वहीं इस फिल्म से जॉन अब्राहम को भी धांसू विलेन के रोल में लोगों ने खूब पसंद किया। साथ ही फिल्म की ग्लैमरस और गॉर्जियस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को तो फिल्म से सबसे ज्यादा फायदा मिला। फिल्म पठान के पहले सॉन्ग बेशर्म रंग रिलीज होते ही दीपिका को इतनी लाइमलाइट मिली की इसे संभाल पाना बेहद मुश्किल था। बायकॉट बॉलीवुड और भगवा बिकिनी के विवाद के चलते दीपिका ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसके साथ ही दीपिका को इसका भरपूर फायदा भी हुआ। फिल्म पठान की ग्रैंड सक्सेस के दीपिका पादुकोण के हाथ लगी हैं 5 बड़ी बजट की मेगा बजट फिल्में।