अमिताभ बच्चन ने दशहरा की बधाई देते वक्त कर दी बड़ी गलती, यूजर ने टोका तो बोले- मैं माफी मांगता हूं...
नई दिल्लीPublished: Oct 15, 2021 06:23:06 pm
आज विजयादशमी के दिन भी बिग बी लोगों को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी। लेकिन इस दौरान उनसे एक गलती हो गई। उन्होंने दशहरा' की बजाय लोगों को 'दशहेरा' की शुभकामनाएं दे दीं।


amitabh bachchan
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियां बटोरते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व विचार शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा, अमिताभ बच्चन के पास हमेशा मजेदार किस्से होते हैं, जो वो अपने फैंस के साझा करते हैं। लेकिन कई बार अपनी हिंदी को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिसके कारण उन्हें शर्मिंदा होना पड़ता है। हालांकि, बिग बी अपनी गलती भी स्वीकार कर लेते हैं और माफी मांग लेते हैं।