नई दिल्लीPublished: Sep 12, 2021 01:56:50 pm
Shweta Dhobhal
बॉलीवुड सेलेब्स असल जिंदगी में भी राजा-महाराजाओं जैसी जिंदगी जीते हैं। अक्सर सुर्खियों में इन सुपरस्टार्स की पर्सनल लाइफ भी रहती हैं। उनके फैंस जानना चाहते हैं कि उनके फेवरेट स्टार्स कैसे अपनी जिंदगी जीते हैं। कुछ स्टार्स के शौक तो इतने बड़े हैं। जिनकी कल्पना आप और हम कर ही नहीं सकते हैं। बॉलीवुड के कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिनके पास उनका प्राइवेट जेट है और उसी में वो देश-विदेश अपने परिवार संग यात्रा करते हैं। इनके प्राइवेट जेट अंदर से किसी महल से कम नहीं होते हैं।
नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स के काफी बड़े-बड़े शौक हैं। उनके लाइफस्टाइल में भी उनके ये शौक देखने को मिलते हैं। किसी को अजीबोगरीब कपड़ों का, जूतों का तो किसी को आलीशन घर और महंगी गाड़ियों को शौक होता है। बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं। जो अपने नवाबी शौक की वजह से ही जानें जातें हैं। इंडस्ट्री में कई स्टार्स तो ऐसे हैं जिनके पास खुद का प्राइवेट जेट है। देश हो या विदेश यात्रा करने के लिए ये स्टार्स अपने जेट में ही सफर करते हैं। इनके इस प्राइवेट जेट में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। जिसमें वो आराम से सो सकते हैं, खाना खा सकते हैं और अपने ऑफिस का भी काम कर सकते हैं। जब भी इन स्टार्स के जेट की तस्वीरें सामने आती हैं। लोग दंग रह जाते हैं।