scriptBharti Singh Tweet Arrested In Drug Case Went Viral | ड्रग मामले में गिफ्तार होने के बाद Bharti Singh का 5 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल, ड्रग ना देने की दी थी नसीहत | Patrika News

ड्रग मामले में गिफ्तार होने के बाद Bharti Singh का 5 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल, ड्रग ना देने की दी थी नसीहत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2020 03:09:54 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

  • ड्रग मामले में गिरफ्तार हुई मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ( Bharti Singh ) और हर्ष लिंबाचिया ( Harsh Limbachiyaa )
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भारती का 5 साल पुराना ( Viral Bharti Singh Tweet ) ट्वीट
  • ट्रोलर्स ने जमकर उड़ाया भारती सिंह का मज़ाक

Bharti Singh Tweet Arrested In Drug Case Went Viral
Bharti Singh Tweet Arrested In Drug Case Went Viral

नई दिल्ली। ड्रग मामले में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ( Comedian Bharti Singh ) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ( Harsh Limbachiyaa ) को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को ही ड्रग सेवन के आरोप में आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रविवार होने के चलते दोनों को ही बेल मिलना काफी मुश्किल है। ड्रग मामले में भारती और हर्ष का नाम सामने आने से पूरा देश काफी हैरान है। भारती मनोरजंन जगत की एक जानी-मानी स्टार हैं। ऐसे में उनके घर से गांजा मिलना और ड्रग मामले में फंसना उनकी इमेज के लिए सही साबित नहीं हो रहा है। उनकी गिरफ्तारी के बाद भारती का एक 5 साल पुराना ट्वीट काफी तेजी से वायरल ( Bharti Singh Tweet Viral ) हो रहा है। जिसमें लोग उनकी खूब खिंचाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.