scriptBollywood Star Kids who are making their debut this year | इरफान के बेटे बाबिल ने दिए बॉलीवुड डेब्यू के संकेत, इन स्टार किड्स की एंट्री हो चुकी है तय | Patrika News

इरफान के बेटे बाबिल ने दिए बॉलीवुड डेब्यू के संकेत, इन स्टार किड्स की एंट्री हो चुकी है तय

Published: Mar 11, 2021 11:59:00 pm

  • इरफान खान के बेटे बाबिल ने दिया बॉलीवुड डेब्यू का संकेत
  • फैंस को इशारे में कहा- व्यस्त हूं, कुछ चीजें हैं
  • इस साल कई स्टार किड्स रखेंगे बॉलीवुड में कदम

sunil_shetty_son_ahan_shett.png

मुंबई। दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपने पिता के बारे में पोस्ट करते हुए अपने बॉलीवुड डेब्यू के संकेत दिए। अपनी पोस्ट में बाबिल ने नई शुरूआत को लेकर भयभीत होने की बात भी कही। जहां बाबिल ने अपने डेब्यू को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है, वहीं कुछ स्टार किड्स के इस साल फिल्मी करियर शुरू होने की घोषणाएं हो चुकी हैं। आइए जानते हैं बाबिल ने क्या कहा और कौनसे स्टार किड्स की मूवीज आएंगी इस साल:

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.