scriptअनुष्का शर्मा ने बताए कोरोना वायरस से बचने के खास तरीके, शर्तिया नहीं होगी बीमारी | coronavirus affected from different types, anushka sharma gives advice | Patrika News
बॉलीवुड

अनुष्का शर्मा ने बताए कोरोना वायरस से बचने के खास तरीके, शर्तिया नहीं होगी बीमारी

विश्वभर में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस ( corona virus ) से पीड़ित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे आम इंसान से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक चिंतित हो उठे….

Mar 04, 2020 / 08:57 pm

भूप सिंह

anushka sharma

anushka sharma

विश्वभर में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस ( Corona virus ) से पीड़ित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे आम इंसान से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक चिंतित हो उठे। कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है तो कुछ ने अपने इंवेट्स ही कैंसिल कर दिए हैं। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स को अपने फैंस के चिंता होने लगी है। स्टार्स सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी को सुरक्षित के लिए कहने के साथ सलाह भी दे रहे हैं।

 

anushka sharma

कोरोना वायरस के कहर से सुरक्षित रहने की सलाह देने वालों में अनुष्का शर्मा और आनंद आहूजा का नाम भी शामिल है। अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी में फैंस को बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए वे क्या-क्या सावधानी बरत सकते हैं। अनुपम खेर ने अपने फैंस के साथ एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है।

आयुष्मान खुराना की पत्नी माहिरा कश्यप ने दिल्ली की अपनी हालिया ट्रिप के बारे में जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि कैसे जब वे एयरपोर्ट पर उतरीं तो सब मास्क पहने हुए थे। ताहिरा इससे काफी परेशान हो गई थीं और उन्होंने तुरंत अपनी दोस्त का फोन कर एयरपोर्ट पर बुलाया।

 

anushka sharma
इससे पहले सनी लियोनी ने भी अपने फैंस से सुरक्षित रहने के लिए कहा था। उन्होंने मास्क पहने अपनी एक सेल्फी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’जो भी आपके आस-पास हो रहा है इसे इग्नोर न करें या ये न सोचें कि कोरोना वायरस आपको प्रभावित नहीं कर सकता। स्मार्ट बनें और सुरक्षित रहें।’
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी कोरोना के डर से अपनी पेरिस फैशन वीक की ट्रिप कैंसिल कर दी थी। दीपिका के प्रवक्ता ने बताया था, ‘दीपिका को लुई वितों के फैशन वीक 2020 को अटेंड करने जाना था, लेकिन उन्होंने अपनी ट्रिप कैंसिल कर दी।’

Home / Entertainment / Bollywood / अनुष्का शर्मा ने बताए कोरोना वायरस से बचने के खास तरीके, शर्तिया नहीं होगी बीमारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो