scriptDeepak Tijori's Daughter Samara Tijori Didn't Get Benefit Of Star Kid | 'नहीं मिला टेलेंट तक दिखाने का मौका', Deepak Tijori की बेटी Samara Tijori को नहीं मिला स्टार किड होने का फायदा | Patrika News

'नहीं मिला टेलेंट तक दिखाने का मौका', Deepak Tijori की बेटी Samara Tijori को नहीं मिला स्टार किड होने का फायदा

Published: Jun 18, 2022 05:32:11 pm

Submitted by:

Vandana Saini

कई हिट फिल्मों में बड़े स्टार्स के जोड़ीदार बने दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) की बेटी समारा तिजोरी (Samara Tijori) 'मासूम' फिल्म में नजर आ रही है. इसके अलावा भी उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया है.

Deepak Tijori की बेटी Samara Tijori को नहीं मिला स्टार किड होने का फायदा
Deepak Tijori की बेटी Samara Tijori को नहीं मिला स्टार किड होने का फायदा
बॉलीवुड एक्चटर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने कई बड़ी और हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन कम ही फिल्मों में उनको लीड रोल निभाने का मौका मिला है, ज्यादातर फिल्मों में वो इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स के साथ को-एक्टर के तौर पर नजर आए हैं और ऐसा ही कुछ उनकी बेटी समारा तिजोरी (Samara Tijori) के साथ भी हो रहा है. ये बात तो सभी जानते हैं कि बड़े स्टार्स के बच्चों को बिना मेहनत किए बड़ी से बड़ी फिल्मों में लीड रो मिल जाते हैं और उनको लॉन्च करने में बड़े-बड़े निर्देशक और निर्माता तैयार रहते हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.