जीने की चाह छोड़ चुकी थी दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन को सुनाई अपनी दर्दनाक आपबीती
Published: Jan 14, 2022 11:40:32 am
लोग ना सिर्फ दीपिका की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है बल्कि उनके फैशन और एक्टिंग के भी लोग कायल हैं। मगर एक वक्त था जब उन्होंने ऐसा एक्सपीरियंस की वो डिप्रेशन में हैं और जिना नहीं चाहती हैं।


जीने की चाह छोड़ चुकी थी दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन को सुनाई अपनी दर्दनाक आपबीती
'कौन बनेगा करोड़पति 13' में फिल्म मेकर फराह खान और बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण गणेश चतुर्थी के विशेष मौके पर आए थे। दोनों ने शो में गेम को खेला और 25 लाख रुपये जीत कर गए। खेल के दौरान दीपिका और फराह ने बहुत सी बातें की। और उन बातों के दौरान कुछ ऐसी भी बात चली जिसने दर्शकों और अमिताभ को झंकझौर के रख दिया था।