नई दिल्लीPublished: Sep 19, 2021 03:16:50 pm
Shweta Dhobhal
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को सुपरहिट फिल्म 'शोले' में ठाकुर का किरदार ऑफर किया गया था। मगर दिलीप कुमार ने किरदार को बुरा बताते हुए मना कर दिया था। जिसके बाद दिलीप साहब बहुत पछताए भी थे।
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो शोले का नाम टॉप पर आता है। बॉलीवुड की ये वो फिल्म है। जिसके डायलॉग्स, गाने और एक-एक किरदार फेमस हुए थे। इस फिल्म का किरदार अमर हो गया है। वैसे तो फिल्म का हर एक किरदार दर्शकों को काफी फेवरेट है, लेकिन हर कोई चाहता था कि वो गब्बर का किरदार निभाए। वहीं फिल्म में ठाकुर के रोल के आस पास ही फिल्म की कहानी घुमती थी। फिल्म में ठाकुर का किरदार अभिनेता संजीव कुमार ने निभाया था। फिल्म में ठाकुर के रोल के लिए पहले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को अप्रोच किया गया था।