scriptDisha Patani did a 720 degree kick | दिशा पाटनी ने मारी 720 डिग्री किक, फैंस के साथ टाइगर श्रॉफ भी हुए दीवाने- बोले- आखिर तुमने... | Patrika News

दिशा पाटनी ने मारी 720 डिग्री किक, फैंस के साथ टाइगर श्रॉफ भी हुए दीवाने- बोले- आखिर तुमने...

locationनई दिल्लीPublished: Nov 09, 2021 09:42:32 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी मार्शलआर्टस में भी माहिर हैं। दिशा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सांझा करते हुए 720 डिग्री किक मारने का चैलेंज पूरा किया

disha
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी हमेशा अपने फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर दिशा अक्सर अपने फिटनेस और वर्कआउट की वीडियो शेयर करती रहती हैं। दिशा कितनी ज्यादा फिटनेट फ्रीक हैं, ये हर कोई जानता है। दिशा के वर्कआउट वीडियो हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। दिशा को बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं। हाल ही में दिशा पाटनी ने फिर अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हवा में उछलकर किक मारती दिख रही हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.