सलमान खान की 'भारत' एक कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' पर आधारित है। उसमें दिशा वाला किरदार शिन नाम की एक अदाकारा ने निभाया था।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी एक्शन से भरपूर अपकमिंग फिल्म 'रेस 3' के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं पिछले साल डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' आई थी। दोनों की जोड़ी ने बॉक्स आफिस पर कमाई के मामले में अच्छा रिकार्ड कामय किया था। वहीं दोनों ने एक बार फिर हाथ मिलाया और अब दोनों 'भारत' फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में अली अब्बास हमारे देश का आजादी के बाद के सफर को फिल्म के माध्यम से दर्शकों के सामने पेश करेंगे। इसमें सलमान के अलावा प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी का नमा सामने आया है। इस फिल्म में सलमान-प्रियंका के साथ कई सालों बाद काम करने जा रहे हैं। वहीं बागी गर्ल दिशा पहली बार सलमान के साथ काम करने जा रही हैं।
फिल्म में सलमान की बहन बनेंगी दिशा :
फिल्म के नाम का ऐलान होने के साथ ही उनके किदारो को लेकर भी लगातार सस्पेंस बना हुआ है। कभी कोई फिल्म में दिशा को सलमान की प्रेमिका बता रहा है तो कभी प्रियंका को। वहीं प्रियंका के किरदार को लेकर अभी भी निर्माताओं ने सस्पेंस बना रखा है। वहीं दिशा के किरदार को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। सूत्रों की माने तो फिल्म में दिशा एक अहम किरदार निभाएंगी। बता दें कि दिशा फिल्म में सलमान खान की प्रेमिका के रूप में दिखाई नहीं देंगी बल्कि वह उनकी बहन का किरदार निभायेंगी। सलमान खान की 'भारत' एक कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' पर आधारित है। उसमें दिशा वाला किरदार शिन नाम की एक अदाकारा ने निभाया था।
इससे पहले दिशा की फिल्म 'बागी 2' में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट टाइगर श्रॉफ ने काम किया था। इस फिल्म के फर्स्ट पार्ट में दिशा की जगर श्रद्धा कपूर ने काम किया था। वहीं 'बागी 2' दिशा के कॅरियर की हिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद अब भाईजान के साथ काम करने का मौका उनके कॅरियर के लिए काफी फायदेमंद रहेगा।