Sidhu Moose Wala के वो फेमस गाने जिन्होंने उन्हें दी ग्लोबल पहचान, बस रह गई यादें
Published: May 30, 2022 10:12:06 am
ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बनाने वाले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) अब हमारे बीच नहीं रहे, जिसकी खबर ने उनके फैंस को अंदर तक झंझोर दिया है, लेकिन उनके वो गाने हमेशा उनको जिंदा रखेंगे, जिन्होंने उनको इस मुकाम तक पहुंचा था.


Sidhu Moose Wala के वो फेमस गाने जिन्होंने उन्हें दी ग्लोबल पहचान
पंजाबी सिंगर और ग्लोबल लेवल तक अपना नाम बनाने वाले सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की बीते रविवार गोली मार कर हत्या कर दी गई. उनकी मौत की खबर से पंजाबी इंडस्ट्री समेत बॉलीवुड से लेकर उनके तमाम फैंस तक कोई सदमे में है. खबरों की माने तो शनिवार को सिंगर मूसेवाला की सुरक्षा को वापस लिया गया था, जिसके बाद कल उनकी हत्या कर दी गई. सिद्धू मूसेवाला बेहद ही शानदार औक दमगार सिंगर थे, जिनके गानों को इंटरनेशनल लेवल पर सुना और पसंद किया जाता था. उनके नाम की पहचान ग्लोबल एक्स आर्टिस्ट के तौर पर है.