पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala की गोली मारकर हत्या, एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने वापस ली थी सुरक्षा
Published: May 29, 2022 07:44:07 pm
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. खबरों की माने तो, गंभीर हालत में सिंगर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.


पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala की गोली मारकर हत्या
पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सामने आ रही खबरों की माने तो उनकी मानसा के जवाहरपुर गांव में हत्या की गई. उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि बीते शनिवार ही पंजाब सरकार की ओर से सिंगर की सुरक्षा को वापस ले लिया गया था.