इसलिए दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ सकती है Aamir Khan की 'लाल सिंह चड्ढा'!
बताया जा रहा है कि सिंगर अपने दो साथियों के साथ गाड़ी में जा रहे थे. इसी के दौरान एक कार में सवार कुछ लोगों ने उन पर 20 राउंड फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि सिंगर के साथ-साथ उनके साथियों पर कई राउंड फायरिंग की गई. सामने आ रही खबरों की माने तो मूसेवाला को चार गोलियां लगी, जब उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया तब उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी. इस खबर के सामने आने के बाद अब खबर आ रही है कि उनकी मौत हो गई है. उन्हें मानसा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. खबरों के मुताबिक सिंगर को मानसा के जवाहर गांव के पास गोली से मारी गई.#WATCH | Punjabi singer Sidhu Moose Wala was shot by unknown people in Mansa district, Punjab. Further details awaited. pic.twitter.com/suuKT20hEj
— ANI (@ANI) May 29, 2022
वो अपनी गांव के ओर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर वकिलों से भी बात की थी, जिसको वो वापस से लगवाना चाहते थे. वहीं अगले हप्ते सिद्धू मूसेवाला का हरियाणा के गुरुग्राम में एक शो होने वाला था, जिसमें काफी संख्या में उनके फैंस पहुंचे वाले थे. बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाल पिछले साल ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने मानसा से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ विजय सिंगला से हार गए थे.U DONEEEEEEE ????? pic.twitter.com/96sCDt4rqj
— Sidhu Moose Wala (@iSidhuMooseWala) May 10, 2022