scriptgadar 2 actor sunny deol fees hike will get 10 times more for Gadar 3 | Gadar 3 पर मेकर्स का खुला खजाना, सनी देओल को Gadar 2 के मुकाबले 10 गुना ज्यादा फीस! | Patrika News

Gadar 3 पर मेकर्स का खुला खजाना, सनी देओल को Gadar 2 के मुकाबले 10 गुना ज्यादा फीस!

locationमुंबईPublished: Sep 18, 2023 09:19:05 am

Submitted by:

Priyanka Dagar

Gadar 2: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने वीकेंड पर जबरदस्त कलेक्शन कर शाहरुख खान की 'जवान' को टक्कर दी है।

gadar 2 actor sunny deol fees hike will get 10 times of money in gadar 3 Makers treasure opened
गदर 2 की सक्सेस के बाद मेकर्स ने गदर 3 के लिए सनी देओल की फीस बढाई
Sunny Deol Gadar 3: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की स्टारर फिल्म 'गदर 2' को शानदार रिस्पांस मिला है। गदर 2 रिलीज के बाद से ही छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। फिल्म इस समय भी बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की जवान (Jawan) का टक्कर दे रही है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 519 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है सिर्फ 60 करोड़ रुपए के बजट में बनी किसी फिल्म का 500 करोड़ से ज्यादा कमा जाना फिल्म इंडस्ट्री में बहुत आम बात नहीं है वहीं, फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स फिल्म का तीसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं। फिल्म निर्माता जी स्टूडियोज से जुड़े लोगों का कहना कि फिल्म को जैसी शुरुआत मिली है। Koimoi की एक रिपोर्ट के मुताबिक जी स्टूडियोज ने गदर के तीसरे पार्ट 'गदर 3' पर काम भी शुरू कर दिया है। 'गदर 3' में एक बार फिर सनी देओल ही दिखेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.