scriptGadar 2 record could not break jawan Shah Rukh Khan remained far behin | Jawan Box Office: Gadar 2 का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई Jawan, दूसरे हफ्ते में रह गए Shah Rukh Khan काफी पीछे | Patrika News

Jawan Box Office: Gadar 2 का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई Jawan, दूसरे हफ्ते में रह गए Shah Rukh Khan काफी पीछे

locationमुंबईPublished: Sep 22, 2023 11:11:55 am

Submitted by:

Priyanka Dagar

Jawan Box Office collection Week 2: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ दूसरे हफ्ते में ‘गदर 2’ के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गई है।

Gadar 2 record could not break jawan Shah Rukh Khan remained far behind in second week
'गदर 2' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई शाहरुख खान की 'जवान'
Jawan Box Office collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) की स्टार फिल्म 'जवान' (Jawan) अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने रिलीज के ओपनिंग डे पर ही 75 करोड़ का कलेक्शन कर सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का खिताब अपने नाम किया था। फिल्म ने अपने पहले संड़े को ही 80 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर एतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था। शाहरुख खान ने अपने नाम सिंगल डे पर सबसे ज्यादा बिजनेस करने का इतिहास भी रचा था। जवान शाहरुख खान के लिए बेहद खास फिल्म मानी जा रही है फिल्म में शाहरुख खान ने 5 किरदार निभाए हैं जो देश में हो रहे भ्रष्टाचार के लिए लोगों को जागरुक करता है। वहीं, 'जवान' को रिलीज हुए अब दो हफ्ते हो गए हैं। हालांकि फिल्म जवान, सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) के दूसरे हफ्ते के रिकॉर्ड को ब्रेक नहीं कर पाई। तो चलिए जानते हैं 'जवान' का दूसरे हफ्ते का कलेक्शन कितना रहा?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.