scriptGauahar Khan Reveals If She Not Putting Mehendi Zaid Darbar Was Quit | निकाह के वक्त जैद दरबार ने रखी थी गौहर के सामने शर्त, 7 महीने बाद बोलीं- 'नहीं मानती तो टूट जाती शादी' | Patrika News

निकाह के वक्त जैद दरबार ने रखी थी गौहर के सामने शर्त, 7 महीने बाद बोलीं- 'नहीं मानती तो टूट जाती शादी'

locationनई दिल्लीPublished: Jul 31, 2021 05:22:34 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

एक्ट्रेस गौहर खान ने 25 दिसंबर को जैद दरबार संग शादी की थी। उनकी शादी को 7 महीने पूरे हो चुके हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म '14 फेरे' को प्रमोट करते हुए अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

Gauahar Khan Reveals If She Not Putting Mehendi Zaid Darbar Was Quit Marriage
Gauahar Khan Reveals If She Not Putting Mehendi Zaid Darbar Was Quit Marriage

नई दिल्ली। पिछले साल दिसंबर में एक्ट्रेस गौहर खान ने जैद दरबार संग शादी कर ली। गौहर और जैद की शादी सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थी। सोशल मीडिया पर दोनों शादी के हर एक फंक्शन की तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हुई थीं। कोरोना के चलते उनकी शादी में परिवार वाले और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हो पाए थे। दोनों की जोड़ी को लेकर फैंस में भी काफी क्रेज देखने को मिलता है। गौहर खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 14 फेरे में नज़र आई थीं। जिसके प्रोमोशन के दौरान उन्होंने अपनी लाइफ को लेकर भी कई खुलासे किए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.