सिर्फ एक गलती से तबाह हो गया था गोविंदा का करियर, आज भी कबूल करते हैं ये बात
नई दिल्लीPublished: Jan 20, 2022 09:56:03 pm
सुपरस्टार गोविंदा ने न सिर्फ एक्टिंग बल्कि डांसिग, सिंगिंग और यहां तक की राजनीति में भी हाथ आजमाया है। जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद आज जब वो पीछे मुड़कर देखते हैं तो अपने स्टारडम औऱ उसके डाउनफॉल पर खुलकर बात करते हैं।


GOVINDA
लगभग तीन दशकों तक इंडस्ट्री में छाए रहने के बाद गोविंदा अब फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गए हैं। हालांकि उन्हें कभी किसी सिंगिंग वीडियो तो कभी डांसिग वीडियो में देखा जा सकता है, लेकिन 70 और 80 के दौर का वो कारनामा दिखाने में अब वो विफल हैं। वे पिछले दो दशक से इंडस्ट्री में गुम से हैं। इसके पीछे की वजह की बात करें तो लोग अलग-अलग अनुमान लगाते हैं, लेकिन खुद गोविंदा का मानना है कि राजनीति में कदम रखना उनके करियर की ग्रोथ में बाधा साबित हुआ था।