Published: May 05, 2021 03:43:40 pm
पवन राणा
टीसीरीज म्यूजिक कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार ने दिल्ली में एक छोटी से दुकान से काम शुरू किया और बहुत कम समय में बड़ा कारोबार शुरू कर दिया। टीसीरीज जैसी बड़ी कंपनी खड़ी की। हालांकि अंडरवर्ल्ड को आंख दिखाना उन्हें भारी पड़ गया और उनकी हत्या कर दी गई।
मुंबई। टीसीरीज म्यूजिक कंपनी के फाउंडर गुलशन कुमार की आज बर्थ एनिवर्सरी है। 5 मई, 1956 को उनका जन्म हुआ था। दिल्ली में एक छोटी सी कैसेट्स की दुकान से कारोबार शुरू करने वाले गुलशन ने महज 10 साल में एक बड़ी कंपनी बना ली और दुकानदार से करोड़ों की कंपनी के मालिक बन गए। हालांकि उनकी यह कामयाबी ही उनकी जान की दुश्मन बन गई।