scriptUnderworld don Iqbal Mirchi's bungalow will be broken in Bhopal | इस बंगले में मिली थी गुलशन कुमार के हत्यारे की लाश, कुत्तेवाली मेमसाब से लिया था डॉन, अब चलेगा बुलडोजर | Patrika News

इस बंगले में मिली थी गुलशन कुमार के हत्यारे की लाश, कुत्तेवाली मेमसाब से लिया था डॉन, अब चलेगा बुलडोजर

locationभोपालPublished: Dec 24, 2019 04:59:21 pm

Submitted by:

Muneshwar Kumar

प्रशासन भोपाल में तैयार कर रही इकबाल मिर्ची की संपत्तियों की सूची

03_2.png
भोपाल/ माफियाओं पर पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। हर शहर में माफियाओं के अवैध ठिकानों को ध्वस्त किया जा रहा है। साथ ही प्रशासन की टीम लगातार वैसे लोगों को चिह्नित भी कर रही है जिन्होंने अवैध निर्माण किया है। भोपाल में अंडरवर्ल्ड डॉन रहे इकबाल मिर्ची के भी सरकारी जमीनों पर कब्जे हैं। जिसकी जानकारी प्रशासन इकट्ठा कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.