scriptIndian Idol 12host Aditya Narayan's big decision, will not host | क्या आदित्य नारायण के घर गूंजने वाली हैं किलकारियां, फैंस को दिया बड़ा हिंट | Patrika News

क्या आदित्य नारायण के घर गूंजने वाली हैं किलकारियां, फैंस को दिया बड़ा हिंट

locationनई दिल्लीPublished: Jul 21, 2021 08:50:31 am

Submitted by:

Pratibha Tripathi

आदित्य नारायण ने पिछले ही साल एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल के साथ शादी की है। आदित्य के लिए फैसले से लग रहा है कि जल्द ही आदित्य के घर पर भी किलकारियां गूंजने वाली हैं।

host Aditya Narayan
host Aditya Narayan

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) काफी लंबे समय से अपने गानें के साथ- साथ होस्ट करने को दौरान अपनी कॉमेडी से सबके दिलों पर राज कर रहे हैं। लेकिन अब खबरे ये आ रही हैं कि वो जल्द ही इस होस्ट से अलविदा कहने वाले हैं। जिसको लेकर दर्शकों के दिल में भले ही ठेस पंहुची हो, लेकिन दूसरी ओर फैंस इस बात से भी खुश हो रहे है कि जल्द ही आदित्य के घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं। वे पिछले साल ही यानी दिसंबर, 2020 में श्वेता अग्रवाल के साथ शादी के बंधन में बंधे थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.