नई दिल्लीPublished: Jan 22, 2023 11:52:48 am
Riya Jain
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ( janhvi kapoor ) ने एक फोटोशूट करवाया जिसे देख लोगों को 'राम तेरी गंगा मैली' की याद आ गई।
सिनेमाजगत की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक‘राम तेरी गंगा मैली’ (Ram Teri Ganga Maili) ने उस दौर में रिलीज के बाद हंगामा मचा दिया था। मशहूर एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakani) को फिल्म में सफेद साड़ी में पहने देख लोग उनके दीवाने हो गए थे। उस दौर में एक्ट्रेस की बोल्डनेस को देख हक्के- बक्के रह गए थे। एक बार फिर आज के दौर की हॅाट एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ( janhvi kapoor ) ने अपने लुक से फैंस को मंदाकिनी की याद दिला दी। हाल ही एक्ट्रेस ने एक फोटोशूट करवाया जिसे देख लोगों को 'राम तेरी गंगा मैली' की याद आ गई। उन्होंने इन तस्वीरों में सफेद साड़ी पहन रखी थी।