scriptनिधन के 2 दिन बाद कादर खान के बेटे ने बयां किया बॉलीवुड का यह गंदा सच | kader khan son sarfarz khan raise question on bollywood stars | Patrika News
बॉलीवुड

निधन के 2 दिन बाद कादर खान के बेटे ने बयां किया बॉलीवुड का यह गंदा सच

इंतकाल के बाद भी फिल्म जगत के लोगों ने फोन करने तक की जहमत नहीं उठाई

मुंबईJan 03, 2019 / 05:42 pm

Mahendra Yadav

kader khan with son

kader khan with son

दिवंगत पटकथा लेखक व अभिनेता कादर खान के अपने तीन बेटों के साथ कनाडा में बस जाने के बाद फिल्म जगत द्वारा की गई उनकी उपेक्षा पर उन्होंने कभी नाराजगी तो नहीं जताई, लेकिन उनके बेटे सरफराज का दुख उनकी जुबां से निकल आया। सरफराज ने कहा, ‘भारतीय फिल्म जगत का तरीका ही यही बन गया है। यह कई कैंपों और वफादारों में बंट गया है। बाहरी होने की सोचवाले लोग मदद नहीं कर सकते।’

पिता ने कहा था किसी से उम्मीद मत करो:
उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता ने हमें (अपने बेटों को) बताया था कि किसी से किसी भी चीज की उम्मीद मत करो और हम इसी विश्वास के साथ बड़े हुए कि जीवन में जिसकी जरूरत है उसके लिए काम करना चाहिए और बदले में किसी भी चीज की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।’

kader khan son sarfaraz

बॉलीवुड से किसी ने फोन तक नहीं किया:
सरफराज ने कहा कि उन्हें इस बात का बहुत ज्यादा दुख हुआ, जब उनके अब्बा के इंतकाल के बाद भी फिल्म जगत के बहुत से लोगों ने कनाडा में उनके किसी बेटे को फोन करने तक की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने कहा, ‘फिल्म जगत में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो मेरे पिता के काफी करीब थे।’

kader khan and Amitabh

इनको याद करते थे कादर खान:
सरफराज ने कहा, ‘एक शख्स, जिन्हें मेरे पिता बहुत पसंद करते थे, वह हैं बच्चन साहब (अमिताभ बच्चन)। मैं अपने पिता से पूछता था कि वह फिल्म जगत में सबसे ज्यादा किसे याद करते हैं तो वह सीधा जवाब देते थे बच्चन साहब। और मैं जानता हूं कि वह प्यार आपसी था।’ भावुक बेटे ने कहा,’मैं चाहता था कि बच्चन साहब को पता चले कि मेरे पिता उनसे अंत तक बात करने के बारे में बात किया करते थे।’

kader khan and govinda
गोविंदा ने कितनी बार पूछा:
बता दें कि शक्ति कपूर, डेविड धवन और गोविंदा वे लोग थे, जिन्होंने 1980 और 1990 के दशक के दौरान कादर खान के साथ करीबी रूप से काम किया था। गोविंदा ने ऑन रिकॉर्ड कहा था कि कादर खान उनके पिता समान हैं। सरफराज ने उदासी भरी हंसी के साथ कहा,’कृपया गोविंदा से पूछिए कि उन्होंने कितनी बार अपने पिता समान व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। क्या उन्होंने मेरे पिता के गुजरने के बाद एक बार भी फोन करने की जहमत उठाई? यह ढर्रा हो गया है हमारे फिल्म जगत का।’

जो सक्रिय नहीं उनके लिए कोई वास्तविक भावनाएं नहीं:
उन्होंने कहा, ‘यहां भारतीय सिनेमा में योगदान देने वालों के लिए कोई वास्तविक भावनाएं नहीं हैं, विशेषकर जब वे उसमें सक्रिय नहीं रहते हैं। बड़े बड़े सितारे इन दिग्गज हस्तियों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आते हैं। लेकिन वह जुड़ाव सिर्फ तस्वीरों तक ही सीमित है। देखिए, किन हालात में ललिता पवार जी और मोहन चोटी जी का निधन हुआ।’

Home / Entertainment / Bollywood / निधन के 2 दिन बाद कादर खान के बेटे ने बयां किया बॉलीवुड का यह गंदा सच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो